चंडीगढ़, 22 फरवरी (भाषा) पंजाब के जालंधर में जश्न के दौरान गोली चलाए जाने के एक वीडियो में कथित तौर पर गिरते हुए दिखाई दे रहे 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत वास्तव में दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जालंधर के फिल्लौर में चक देसराज गांव की सरपंच के पति परमजीत सिंह 17 फरवरी को शादी से पहले की रस्म जागो के दौरान बेहोश हो गए थे।
पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो से ऐसा लग रहा है कि कार्यक्रम में नाच रहे एक अतिथि ने उन्हें गोली मार दी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
जालंधर के गोराया थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुरिंदर मोहन ने बताया कि सिंह की पत्नी ने फिल्लौर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) को बताया कि उन्हें कोई गोली नहीं लगी थी, बल्कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई थी।
उन्होंने कहा कि पत्नी ने यह दावा भी किया कि दिल का दौरा पड़ने के कारण वह गिर गए थे।
अधिकारी ने बताया कि घटना के एक दिन बाद सिंह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
पुलिस ने फगवाड़ा के अस्पताल से भी सिंह के परिवार के दावों की पुष्टि करवाई।
मोहन ने बताया कि चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि सिंह की मौत अस्पताल लाए जाने से पहले ही हो चुकी थी।
उन्होंने कहा कि चिकित्सक ने डीएसपी (फिल्लौर) को बताया कि शरीर पर गोली का कोई निशान नहीं था।
पुलिस ने बताया कि जश्न में गोली चलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
भाषा जोहेब रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.