चेन्नई, 17 मार्च (भाषा) तमिलनाडु में कोविड-19 के आने वाले नए मामले में कमी का सिलसिला जारी है और बृहस्पतिवार को केवल 70 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य के अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 34,52,215 हो गई है।
यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक आज एक संक्रमित की मौत होने से महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,025 हो गई है।
चिकित्सा बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 146 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 34,13,394 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में 796 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों में चेन्नई के 20 और चेंगलपेट जिले के 11 मरीज शामिल हैं। वहीं, अरियालुर, मयिलादुथुराई, करुर और विल्लुपुरम में एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं है।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.