हाजीपुर (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी जीत पर भरोसा जताया.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राज्य में बेरोजगारी दूर करने और भ्रष्टाचार समाप्त करने के अपने पार्टी के संकल्प को दोहराया. तेजस्वी ने वर्तमान सरकार के प्रति बढ़ती जन असंतोष की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि महागठबंधन आगामी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा, “राघोपुर के लोगों ने मुझे दो बार भरोसा दिया है और मुझे विश्वास है कि इस बार भी वे भरोसा देंगे… आप सभी जानते हैं कि हमारी पार्टी का उद्देश्य राज्य से बेरोजगारी हटाना और बिहार को फिर से खड़ा करना है…राज्य के लोग यहां के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं और नई शुरुआत चाहते हैं…हमारा महागठबंधन 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और मुझे यकीन है कि इस बार राज्य में सरकार बदलेगी….”
इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने माता-पिता और पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की मौजूदगी में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया.
वहीं, आरजेडी नेता मृतुंजय तिवारी ने भी महागठबंधन की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में जनता की सरकार बनने जा रही है.
तिवारी ने कहा, “महागठबंधन में सब कुछ ठीक है; कोई ‘अगर’ या ‘परंतु’ नहीं, कोई मतभेद नहीं. महागठबंधन एकजुट है और चुनाव में जोरदार लड़ रहा है. जनता के समर्थन और आशीर्वाद से तेजस्वी सरकार बिहार में बनेगी.”
तिवारी ने सत्ताधारी एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “यह एनडीए की विदाई है. उपेंद्र कुशवाहा ने भी कहा कि कहीं कुछ सही नहीं है, जितन राम मांझी नाराज हैं और नीतीश कुमार नाराज हैं. एनडीए अब ‘नैया डूबेगी, अबकी बार’ का प्रतीक बन गई है… अब बिहार तेजस्वी सरकार चाहता है.”
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को तय की गई है. 243 सीटों की इस लड़ाई में राज्य की आगामी राजनीतिक नेतृत्व का फैसला होगा.