scorecardresearch
Thursday, 16 October, 2025
होमदेशबिहार के लोग जीत के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे: CM मोहन यादव

बिहार के लोग जीत के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे: CM मोहन यादव

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राज्य के विकास प्रगति का हवाला देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिलेगी.

Text Size:

पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को पटना में भाजपा उम्मीदवार संजय गुप्ता और सिद्धार्थ सूरव के नामांकन दाखिले में हिस्सा लिया और भरोसा जताया कि बिहार के लोग एनडीए सरकार की जीत के लिए नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राज्य के विकास प्रगति का हवाला देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिलेगी.

पटना हवाईअड्डा पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम यादव ने कहा, “आज मैं यहां भाजपा उम्मीदवार संजय गुप्ता (कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र) और सिद्धार्थ सूरव (विक्रम विधानसभा क्षेत्र) के नामांकन के लिए आया हूं. जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से देश की स्थिति और दिशा बदल गई है, उसी तरह बिहार के लोग भी जीत के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.”

इसके अतिरिक्त, एक्स पर पोस्ट में सीएम ने लिखा, “बिहार में फिर से एनडीए सरकार… जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्थिति और दिशा बदली है और बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है, वैसे ही बिहार के लोग भी जीत के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”

उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया, “आज मैंने पटना में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजय गुप्ता के नामांकन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद भी इस अवसर पर मौजूद थे.”

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने हैं, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.

share & View comments