पटना: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को पटना में भाजपा उम्मीदवार संजय गुप्ता और सिद्धार्थ सूरव के नामांकन दाखिले में हिस्सा लिया और भरोसा जताया कि बिहार के लोग एनडीए सरकार की जीत के लिए नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और राज्य के विकास प्रगति का हवाला देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिलेगी.
पटना हवाईअड्डा पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम यादव ने कहा, “आज मैं यहां भाजपा उम्मीदवार संजय गुप्ता (कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र) और सिद्धार्थ सूरव (विक्रम विधानसभा क्षेत्र) के नामांकन के लिए आया हूं. जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से देश की स्थिति और दिशा बदल गई है, उसी तरह बिहार के लोग भी जीत के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे.”
इसके अतिरिक्त, एक्स पर पोस्ट में सीएम ने लिखा, “बिहार में फिर से एनडीए सरकार… जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की स्थिति और दिशा बदली है और बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है, वैसे ही बिहार के लोग भी जीत के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं.”
आज पटना के बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी श्री सिद्धार्थ सौरव जी की नामांकन जनसभा को संबोधित किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश के आर्थिक तंत्र में बदलाव आया है। आज गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। दुनिया में भारत… pic.twitter.com/uJe8Fb2AbO
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 16, 2025
बिहार में फिर NDA सरकार…
जिस प्रकार से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश की दशा व दिशा बदली है और बिहार ने विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल किया है, उसको देखते हुए बिहार की जनता पुनः विजय के नए संकल्प के साथ आगे बढ़ चुकी है।
आज पटना के कुम्हरार… pic.twitter.com/iLlbT1tHS6
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 16, 2025
उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया, “आज मैंने पटना में कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजय गुप्ता के नामांकन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद भी इस अवसर पर मौजूद थे.”
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव 6 और 11 नवंबर को होने हैं, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.