जींद, 12 फरवरी (भाषा) हरियाणा में जींद के पटियाला चौंक इलाके में दस वर्षीय अनाथ बालिका के साथ कथित रूप से तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है।
महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के चेयरमैन की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री के अनुसार महिला तस्करी निरोधक दल को एक दस वर्षीय बालिका पटियाला चौंक इलाके में मिली और उसे जिला संरक्षण इकाई ले जाया गया। अत्री के अनुसार बालिका ने पूछताछ के दौरान बताया कि गत दस फरवरी को एक दिव्यांग व्यक्ति, ऑटो वाले और एक शराब ठेकेदार ने उसके साथ पूजा स्थल के निकट सामूहिक दुष्कर्म किया। गरीबी के चलते परिवार के लोगों ने भी शिकायत करना मुनासिब नहीं समझा।
पुलिस के अनुसार जिला बाल संरक्षण इकाई की काउंसलिंग करने वाली टीम ने जिला चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी को मामले के बारे में अवगत करवाया तो उन्होंने महिला थाना को अपनी तरफ से तीनों लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस के मुताबिक हालांकि अमानवीय करतूत को अंजाम देने वाले लोगों के नाम तो सामने नहीं आए लेकिन बालिका ने उन लोगों का पेशा और हुलिया जरूर बता दिया।
अत्री के अनुसार मूलत उत्तर प्रदेश की निवासी बालिका के मां-बाप की मौत हो चुकी है और वह अपने नाना, नानी के पास किराए के मकान में पटियाला चौंक इलाके में रह रही है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.