scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या एक करोड़ के पार

प्रधानमंत्री मोदी के यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर की संख्या एक करोड़ के पार

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल के ‘सब्सक्राइबर’ की संख्या एक करोड़ से ज्यादा हो गई है।

मोदी की सोशल मीडिया पर उल्लेखनीय उपस्थिति है और विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर बड़े पैमाने पर लोग उनको ‘फॉलो’ करते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइजन के यूट्यूब पर जहां सात लाख से ज्यादा ‘फॉलोअर’ हैं, वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो के 36 लाख से ज्यादा, मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के 30.7 लाख, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के 28.8 लाख और व्हाइट हाउस के 19 लाख फॉलोअर हैं।

राष्ट्रीय नेताओं में, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यूट्यूब पर 5.25 लाख फॉलोअर हैं, जबकि शशि थरूर के 4.39 लाख अनुयायी हैं।

भाषा प्रशांत शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments