scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशभारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,994 हुई

भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,994 हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,777 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,68,114 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,994 रह गई है। उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 23 और मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,510 पर पहुंच गई।

रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन 23 मृतकों में वे 11 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 442 की कमी आई है।

भाषा यश पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments