scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशबागपत में शुरू हुई ‘निरा’ री-यूज़ेबल पैड पहल; महिलाओं की मांग पर प्रशासन का बड़ा कदम

बागपत में शुरू हुई ‘निरा’ री-यूज़ेबल पैड पहल; महिलाओं की मांग पर प्रशासन का बड़ा कदम

Text Size:

बागपत (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) बागपत में माहवारी स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बुधवार को ‘निरा’ नामक ‘कॉटन’ आधारित ‘री-यूज़ेबल सेनेटरी पैड’ पहल की शुरुआत करने की घोषणा की।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में शुरू किये जा रहे इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं और किशोरियों को प्लास्टिक एवं रसायन मुक्त, शत प्रतिशत ‘कॉटन’ से बने पुन:प्रयोग योग्य ‘पैड’ उपलब्ध कराये जाएंगे।

पहल की शुरुआत बृहस्पतिवार को नगर पालिका बड़ौत के रविदास मंदिर वार्ड संख्या एक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की जाएगी।

यह कार्यक्रम रामा मेडिकल कॉलेज के सीएसआर सहयोग, यूनिसेफ इंडिया और इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के साझे प्रयास से शुरू किया जा रहा है। प्रशासन के अनुसार ये पैड दो से तीन वर्ष तक उपयोग किए जा सकने योग्य हैं, जिससे ग्रामीण परिवारों पर आर्थिक बोझ भी काफी कम होगा।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि मिशन शक्ति संवाद कार्यक्रमों और विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान कई बालिकाओं एवं महिलाओं ने सुरक्षित पैड की महंगाई और उपलब्धता से जुड़ी समस्याओं को सीधे उनके सामने रखा था।

इसी आधार पर जिले के लिए एक स्थायी और पर्यावरण-अनुकूल समाधान की दिशा में ‘निरा’ को विकसित किया गया।

प्रशासन के अनुसार ‘डिस्पोजेबल पैड्स’ से बढ़ते प्रदूषण और कचरा निस्तारण की समस्या भी इस पहल के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों, खाली स्थलों और कूड़ा घरों पर फेंके गए पैड से संक्रमण का खतरा बढ़ता है, जबकि कई जगहों पर इन्हें जलाए जाने से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ‘री-यूज़ेबल पैड मॉडल’ इस समस्या को काफी हद तक कम करेगा।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments