scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशहाथरस सत्संग भगदड़ मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को होगी

हाथरस सत्संग भगदड़ मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को होगी

Text Size:

हाथरस (उप्र), छह नवंबर (भाषा) हाथरस जिले की एक अदालत ने पिछले साल यहां एक धार्मिक सभा के दौरान हुई भगदड़ से संबंधित मामले की अगली सुनवाई की तारीख 13 नवंबर तय की है। एक अधिवक्ता ने यह जानकारी दी।

इस मामले में अदालत ने बृहस्पतिवार को उस समय निगरानी प्रकोष्ठ के प्रभारी रहे एक पुलिस निरीक्षक की गवाही दर्ज की और अगली सुनवाई 13 नवंबर के लिए तय की।

हाथरस में यह भगदड़ दो जुलाई, 2024 को सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के मुगलगढ़ी और फुलराई गांवों के बीच आयोजित स्वयंभू संत सूरजपाल उर्फ ​​नारायण साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा के समागम के दौरान हुई थी।

इस घटना में कुल 121 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे और कई अन्य घायल हुए थे।

मामले में एसआईटी के आरोप पत्र पर जिला न्यायालय में सुनवाई पूरी हो चुकी है। इस मामले में पुलिस ने बाबा के सेवादार देवप्रकाश मधुकर सहित 11 लोगों को आरोपी बनाया है और हादसे के लिए जिम्मेदार माना है।

सभी पर आरोप लगाए जा चुके हैं और मामले में साक्ष्यों और मुकदमे से जुड़ी कार्यवाही शुरू हो चुकी। सभी 11 आरोपी जमानत पर हैं। अदालत में पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों के विरुद्ध 3200 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया था।

आरोपी पक्ष के वकील मुन्ना सिंह पुंडीर के कनिष्ठ सहयोगी संजय बहादुर सक्सेना ने बताया कि मामले में अदालत ने अगली तारीख 13 नवंबर तय की है। उन्होंने बताया कि आज अदालत में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (तत्कालीन प्रभारी मोनिटरिंग सेल) की आंशिक गवाही हुई है। उन्होंने बताया कि आज मुन्ना सिंह एडवोकेट की अनुपस्थिति की वजह से जिरह नहीं हो सकी जो अगली तारीख 13 नवंबर को होगी।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments