scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्‍त से शुरू होगा

उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र 11 अगस्‍त से शुरू होगा

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

लखनऊ, 22 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत 11 अगस्त से होगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में संसदीय कार्य विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी जिसमें विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा एवं विधान परिषद) की 2005 के द्वितीय सत्र (मानसून सत्र) की बैठक 11 अगस्त को आहूत की गयी है।

इससे पहले 18 फरवरी को विधानमंडल के 2025 के प्रथम सत्र की शुरुआत हुई थी, जिसका सत्रावसान 12 मार्च को किया गया था।

सूत्रों के अनुसार मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार कई अध्यादेशों को मंजूरी के लिए सदन में पेश कर सकती है। इसके अलावा अन्‍य विधायी कार्य भी संपन्न होंगे।

अभी विधानमंडल के मानसून सत्र की बैठकों का तारीखवार विस्तृत ब्यौरा सामने नहीं आया है।

भाषा आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments