scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशबेरोजगार युवाओं और किसानों की मांगों को लेकर विधायक ने लगाई दौड़

बेरोजगार युवाओं और किसानों की मांगों को लेकर विधायक ने लगाई दौड़

Text Size:

जयपुर, छह फरवरी (भाषा) बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने बेरोजगार युवाओं व किसान मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को जयपुर के सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाई।

काली टी-शर्ट व काला पैंट पहने विधायक ने सुबह लगभग सात बजे यह ‘दौड़’ शुरू की और वह सूर्यास्त होने तक दौड़े।

उन्होंने युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकारें इसको लेकर गंभीर नहीं हैं।

उन्होंने राजस्थान की नौकरियों में ‘बाहरी अभ्यर्थियों’ के आने पर भी आपत्ति जताई।

उन्होंने कहा,‘‘राज्य सरकार इसी बजट सत्र में पांच लाख भर्तियां निकाले, दो महीने बाद परीक्षा करवाए, चार महीने बाद परिणाम दे और छह महीने के भीतर उन्हें नियुक्ति दे। मेरी यह मांग है।’’

उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों को पूरा पानी व बिजली उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक के साथ उनके कई प्रशसंक व अन्य लोग भी दौड़ लगाते नजर आए।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 25 मार्च को भी यादव ने बेरोजगारी व भर्ती परीक्षाओं में अनियमितता जैसे मुद्दों को लेकर इसी सेंट्रल पार्क में दिन भर दौड़ लगाई थी।

भाषा पृथ्वी कुंज

संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments