नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 0.7 डिग्री अधिक है।
सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 47 प्रतिशत रही।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिन में तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वानुमान जताया कि अगले छह दिन दिल्ली में गर्म हवाएं चलेंगी और पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।
भाषा योगेश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.