जयपुर, 15 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के अनेक इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और मंगलवार को सीमावर्ती बाड़मेर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री, फलोदी में 44.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.1 डिग्री, जालौर में 42.4 डिग्री, बीकानेर में 42.3 डिग्री, जोधपुर में 42.2 डिग्री, चूरू में 41.4 डिग्री और कोटा में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
राज्य में अन्य स्थानों पर दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
विभाग ने अगले तीन-चार दिन में तापमान के और बढ़ने की चेतावनी जारी की है।
भाषा पृथ्वी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.