scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशराजस्थान में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया

राजस्थान में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया

Text Size:

जयपुर, 17 मई (भाषा) राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे की अवधि में श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई, पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक बारिश 15 मिलीमीटर सरदारगढ़ (राजसमंद) में हुई।

इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भीषण गर्मी पड़ी। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में रहा जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से तीन दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं चलने का अनुमान है।

इसी तरह बीकानेर, श्रीगंगानगर जिलों में 20 मई तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व कहीं-कहीं लू चलने और शेष अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है।

वहीं राज्य के उत्तरी भागों में 19 और 20 मई को कुछ स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने का अनुमान है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments