scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.2 डिग्री अधिक है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.6 डिग्री कम है।

पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 58 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रहा।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम चार बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 161 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।

आईएमडी ने रविवार को आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments