scorecardresearch
Thursday, 20 March, 2025
होमदेशमुठभेड़ में घायल माओवादी को सुरक्षा बलों ने कराया अस्पताल में भर्ती

मुठभेड़ में घायल माओवादी को सुरक्षा बलों ने कराया अस्पताल में भर्ती

Text Size:

बीजापुर, 31 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में घायल एक माओवादी को अस्पताल में भर्ती कराया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटे सुकनपल्ली गांव के करीब मुठभेड़ में घायल माओवादी को सुरक्षा बलों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को सुबह जिले के पेगड़ापल्ली गांव स्थित शिविर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त में रवाना किया गया था। दल जब लगभग एक बजे छोटे सुकनपल्ली गांव के करीब पहुंचा तब माओवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद माओवादी वहां से फरार हो गए। बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक घायल माओवादी मिला। माओवादी के हाथ में गोली लगी थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घायल माओवादी को जंगल से बाहर निकाला तथा उसे बीजापुर जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से दो ‘भरमार’ बंदूक, कार्डेक्स वायर, बारूद, डेटोनेटर और अन्य सामान बरामद किया है।

भाषा सं. संजीव संजीव प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments