scorecardresearch
Friday, 4 April, 2025
होमदेशकानून उन सभी के लिए है जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है: न्यायमूर्ति सूर्यकांत

कानून उन सभी के लिए है जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है: न्यायमूर्ति सूर्यकांत

Text Size:

शिमला, 30 मार्च (भाषा) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सूर्यकांत ने रविवार को यहां कहा कि कानून केवल उन लोगों के लिए नहीं है जिनकी इस तक पहुंच है बल्कि यह उन सभी के लिए है जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने न्यायिक अकादमी में आयोजित हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचपीएनएलयू) के दूसरे दीक्षांत समारोह में इस बात पर जोर दिया कि सफलता के लिए दृढ़ संकल्प और बुद्धिमत्ता की आवश्यकता होती है।

उन्होंने आत्म-संदेह, ईमानदारी और निरंतर विकास के बारे में भी बात की, जो कानून के छात्रों के सामने आने वाली कुछ चुनौतियां हैं।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समारोह के दौरान कहा कि कानून की पढ़ाई लोगों में आत्मविश्वास पैदा करती है, चाहे उन्होंने कोई भी क्षेत्र चुना हो।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एचपीयू (हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय) से कानून की डिग्री भी हासिल की, लेकिन मैंने कभी वकालत नहीं की। मेरी राजनीति और समाज सेवा में रुचि थी और राज्य के लोगों के आशीर्वाद से मुझे आज राज्य की सेवा करने का अवसर मिला है।’’

सुक्खू ने कहा कि जीवन में असली चुनौतियां डिग्री प्राप्त करने के बाद शुरू होती हैं और सच्चा ज्ञान अनुभव से प्राप्त होता है।

दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 451 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई। इनमें 114 को बीए एलएलबी की, 111 को बीबीए एलएलबी की, 211 को एलएलएम की और 15 को पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments