नाहन (हिप्र), दो अप्रैल (भाषा) अंतरराज्यीय गोमांस तस्कर गिरोह के 10 संदिग्ध सदस्यों की गिरफ्तारी के एक दिन बाद गिरोह के कथित मुख्य साजिशकर्ता को बुधवार को हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास देहरादून के तिमली वन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान अहसान के रूप में हुई है और उसे उत्तराखंड पुलिस ने सुबह पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पांवटा क्षेत्र और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में युमना नदी में कई गायों के अंग पाए जाने के बाद कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों ने सोमवार को धरना दिया और देहरादून-पांवटा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि यह हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर किया गया कृत्य है और उन्होंने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तिमली जंगल के पास एक वाहन को जांच के लिए रोका।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अहसान ने वाहन से भागने की कोशिश की और पुलिस की ‘जवाबी’ गोलीबारी में वह घायल हो गया।
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी आपराधिक पृष्ठभूमि वाला अहसान उत्तराखंड और सहारनपुर में अंतरराज्यीय गोमांस तस्करी गिरोह चला रहा था।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान अहसान के गोहत्या में शामिल होने की बात सामने आई है और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बताया कि उस पर 15 हजार रुपये का इनाम था।
उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार को कथित तौर पर गिरोह से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.