scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशनक्सल रोधी अभियान में 27 नक्सलियों का मारा जाना मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है: भाजपा

नक्सल रोधी अभियान में 27 नक्सलियों का मारा जाना मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है: भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में भाकपा-माओवादी के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू और 26 अन्य वामपंथी उग्रवादियों को मार गिराने के नक्सल रोधी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभेड़ में बुधवार को नक्सल आंदोलन की रीढ़ माने जाने वाले बसवराजू और 26 अन्य खूंखार माओवादियों को ढेर कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इस ‘‘उल्लेखनीय सफलता’’ के लिए सुरक्षाबलों पर गर्व है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ‘‘ऐतिहासिक उपलब्धि’’ करार दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा। निश्चित रूप से, (सुरक्षाबलों का) यह अभियान स्पष्ट रूप से इस लक्ष्य के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के अंदर और बाहर दोनों जगह राष्ट्र विरोधी ताकतों का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments