scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशसालों से फरार अपहरण का आरोपी पूर्वी दिल्ली के सब्जी मंडी से पकड़ा गया

सालों से फरार अपहरण का आरोपी पूर्वी दिल्ली के सब्जी मंडी से पकड़ा गया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) अपहरण के एक मामले में पिछले 16 वर्षों से फरार एक भगोड़े अपराधी को पूर्वी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से पकड़ लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तारी के समय 57 वर्षीय सफदर अली स्थानीय बाजार में सब्जियां बेच रहा था।

अप्रैल 2009 में सफदर अली ने दिल्ली के प्रेम का गाकान गांव के निवासी कालीचरण का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। कालीचरण ने उसकी बहन शमा से शादी कर ली थी।

कालीचरण ने अपनी मां को फोन कर बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसे उत्तर प्रदेश के बिसौली ले जाया गया है।

पुलिस ने कालीचरण की तलाश शुरू की और अगर अली नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। सफदर अली पुलिस की पकड़ से बाहर बना रहा और 2012 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

तब से वह दिल्ली और बरेली के बीच चक्कर लगाता रहा। एक गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उसे मुल्ला कॉलोनी स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में खोजा गया जहां वह सब्जियां बेचता था।

उन्होंने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता रहा है और कभी-कभी सब्जी भी बेचता था।

पुलिस ने बताया कि सफदर अली ने कालीचरण का अपहरण करने की बात कबूल कर ली है और वह बरेली में दर्ज एक अन्य आपराधिक मामले में भी संलिप्त पाया गया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments