अहमदाबाद, नौ अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने पिछले दिनों दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश के आवास से कथित तौर पर नकदी की बरामदगी को लेकर बुधवार को कहा कि न्यायपालिका को स्वयं की जवाबदेही के मानक व मापदंड निर्धारित करने होंगे।
कांग्रेस ने यहां अपने अधिवेशन में पार्टी के प्रस्ताव ‘न्याय पथ’ में इस घटना को चिंताजनक बताया। प्रस्ताव में कहा गया है, ‘सत्ताधारी ताकतों द्वारा सत्ता के दुरुपयोग अथवा नाज़ायज़ दबाव द्वारा प्रत्येक संस्था पर किए जा रहे हमले से अब न्यायपालिका भी अछूती नहीं है। ‘
कांग्रेस ने कहा, ‘हाल में ही एक न्यायाधीश के घर से नकदी की बरामदगी यकीनन चिंताजनक है। कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मत है कि निष्पक्ष व निर्भीक न्यायपालिका ही संवैधानिक मूल्यों तथा प्रजातंत्र की रक्षा की गारंटी है, पर यह भी सच है कि न्यायपालिका को स्वयं की जवाबदेही के मानक व मापदंड निर्धारित करने होंगे।’’
मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है।
कांग्रेस ने प्रस्ताव में महिलाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उसने कहा, ‘इनके पूर्वाग्रह के चलते, न तो 75 वर्षों में जनसंघ से भाजपा तक, कोई महिला उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन पाई और न ही आरएसएस में प्रवेश पा सकी।’
भाषा हक अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.