scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमोरबी पुल हादसा मामले में आरोपी उद्योगपति को किया गया सम्मानित, पीड़ितों के परिजन को आपत्ति

मोरबी पुल हादसा मामले में आरोपी उद्योगपति को किया गया सम्मानित, पीड़ितों के परिजन को आपत्ति

Text Size:

मोरबी, 16 नवंबर (भाषा) गुजरात में 2022 में ‘सस्पेंशन’ पुल हादसा मामले में मुख्य आरोपी उद्योगपति जयसुख पटेल को मोरबी जिले में पाटीदार समुदाय के एक कार्यक्रम में सम्मानित किए जाने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। पुल हादसे में 135 लोगों की मौत हो गई थी।

पीड़ितों के परिजनों ने इस कार्यक्रम को लेकर दुख जताया, वहीं आयोजकों ने कहा कि जमानत पर जेल से बाहर आए पटेल को अजंता समूह की स्थापना करने वाले उद्योगपति ओआर पटेल के बेटे के तौर पर सम्मानित किया गया।

उमा संस्कारधाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मोरबी शहर के बाहरी इलाके में कडवा पाटीदार कन्या केलवानी मंडल द्वारा आयोजित समारोह में पटेल को तराजू पर, मोदक (मिठाई) के साथ तौला गया।

आयोजकों ने बताया कि मोदक को 60,000 डिब्बों में पैक करके पाटीदार परिवारों में बांटा जाएगा।

पीड़ितों और उनके परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले संघ के सदस्य नरेन्द्र परमार ने कहा, “मोरबी सस्पेंशन ब्रिज ढहने के मामले में मुख्य आरोपी को इस तरह सम्मानित होते देखना हमारे लिए दुख की बात है।’

हाल ही में एक अदालत ने मोरबी जिले में पटेल के प्रवेश पर प्रतिबंध से जुड़ी जमानत की शर्त में ढील दी थी, जिससे उनके लिए कार्यक्रम में शामिल होना संभव हो गया।

पटेल की कंपनी ओरेवा ग्रुप मोरबी शहर में मच्छू नदी पर ब्रिटिश काल के एक सस्पेंशन ब्रिज के संचालन और रखरखाव के लिए जिम्मेदार थी, जो 30 अक्टूबर, 2022 को ढह गया था। इस घटना में महिलाओं और बच्चों समेत 135 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 56 अन्य घायल हो गए थे।

घटना में 10 वर्षीय बेटी को खोने वाले परमार ने कहा, “मुझे पटेल के सम्मान समारोह के बारे में एक समाचार के माध्यम से पता चला और मुझे दुख हुआ। मोरबी में उनके प्रवेश करने पर रोक लगी थी, लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अदालत से अनुमति ली। यह घटना और एक बच्चे को खोना ऐसी चीज नहीं है जिसे कोई अपने जीवनकाल में भूल सकता है।”

कार्यक्रम आयोजित करने वाले संगठन के एक सदस्य ए.के. पटेल ने कहा कि उन्होंने जयसुख पटेल को ‘दीवार घड़ियों का जनक’ उनके पिता दिवंगत ओ.आर. पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए सम्मानित किया, जिन्होंने अजंता समूह की स्थापना की थी।

उन्होंने कहा, “हमने जयसुख पटेल और उनके भाइयों को उनके पिता ओ.आर. पटेल की समाज के प्रति सेवा के लिए श्रद्धांजलि के रूप में इस कार्यक्रम में सम्मानित करने का फैसला किया।”

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments