नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केरल के एक स्कूल में बलपूर्वक परेशान किये जाने के कारण एक छात्र के आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना दिल दहला देने वाली है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों (प्रताड़ित करने वालों और कार्रवाई करने में विफल रहने वालों) को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने शुक्रवार को सामान्य शिक्षा निदेशक (डीजीई) को 15 जनवरी को छात्र की कथित आत्महत्या के मामले में व्यापक जांच करने का निर्देश दिया, जिसके बारे में उसके परिवार का दावा है कि कोच्चि के निकट उसके स्कूल में रैगिंग के कारण छात्र ने जान दे दी।
गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केरल के एक स्कूल में प्रताड़ना के कारण आत्महत्या करने वाले मिहिर अहमद की दुखद मौत दिल दहला देने वाली है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘किसी भी बच्चे को उस सब का सामना नहीं करना चाहिए जो मिहिर ने झेला। स्कूलों को बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान होना चाहिए, फिर भी उसे लगातार यातनाएं सहनी पड़ीं। जो लोग इसके लिए जिम्मेदार है – प्रताड़ित करने वाले और कार्रवाई करने में विफल रहने वाले – उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’’
गांधी ने कहा, ‘‘प्रताड़ना नुकसानदेह है; यह जीवन को नष्ट कर देती है। माता-पिता को दया, प्रेम, सहानुभूति और बोलने के साहस की सीख देनी चाहिए। अगर आपका बच्चा कहता है कि उसे धमकाया जा रहा है, तो उस पर विश्वास करें और अगर वह खुद धमका रहा है, तो हस्तक्षेप करें।’’
भाषा शफीक संतोष
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.