scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशनागर विमानन मंत्रालय की झांकी में 'उड़ान' योजना के प्रभाव को दर्शाया गया

नागर विमानन मंत्रालय की झांकी में ‘उड़ान’ योजना के प्रभाव को दर्शाया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस परेड में बुधवार को नागर विमानन मंत्रालय की झांकी में क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ और देश भर में इसके प्रभाव को दर्शाया गया।

‘उड़ान’ योजना के तहत चयनित एयरलाइनों को केंद्र तथा राज्य सरकारों और हवाईअड्डा संचालकों की ओर से वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किए जाते हैं, ताकि सेवा प्रदान न करने वाले और कम सेवाएं देने वाले हवाई अड्डों से संचालन को प्रोत्साहित किया जा सके और हवाई किराए को किफायती रखा जा सके।

विमान के आकार वाली इस झांकी के सामने के हिस्से में भारतीय विमानन क्षेत्र में महिला शक्ति का चित्रण करतीं महिला पायलटों को दिखाया गया। भारत में विश्व स्तर पर महिला पायलटों की संख्या सबसे अधिक है। झांकी के पीछे के हिस्से में बौद्ध धर्म के प्रतीकों और ‘उड़ान’ के आदर्श वाक्य – ‘सब उड़ें, सब जुड़ें को दिखाया गया।

कुल 403 उड़ान मार्गों के जरिये 65 सेवा प्रदान न करने वाले और कम सेवाएं देने वाले हवाई अड्डों को जोड़ा गया है। इससे सात साल में 80 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments