scorecardresearch
Wednesday, 1 October, 2025
होमदेशराज्यपाल ने विजयादशमी पर्व पर दी बधाई

राज्यपाल ने विजयादशमी पर्व पर दी बधाई

Text Size:

लखनऊ, एक अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विजयादशमी पर्व पर बुधवार को समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी।

एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा “यह पावन पर्व हमें स्मरण कराता है कि असत्य कितना भी प्रबल क्यों न हो, अंततः विजय सत्य और धर्म की ही होती है।”

उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जो प्रत्येक नागरिक को यह प्रेरणा देता है कि “हम अपने जीवन से अज्ञान, अन्याय और असत्य रूपी रावण का पराभव कर सद्भाव, साहस और सदाचार के रामत्व को स्थापित करें।”

भाषा जफर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments