मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि जनता में भय पैदा करने वाली सत्ता को हटा देना चाहिए और वह ऐसा करके रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर आप (नागरिक) सत्ता से डरते हैं, यह किसी काम की नहीं है। ऐसी सत्ता जो जनता में भय पैदा करे उसे हटा देना चाहिए। दूसरा कोई रास्ता नहीं है। मैं यह दृढ़ निश्चय लेकर आपके सामने खड़ा हूं।’’
ठाकरे ने कहा, ‘‘आम नागरिकों को खुद को सत्ता के करीब महसूस करना चाहिए। वह सत्ता जो भय पैदा करे उसे हटा देना चाहिए और हम सभी इसके लिए काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाला साल खुशियों व आशाओं भरा होगा और लोकतंत्र फलेगा-फूलेगा।’’
भाषा जोहेब आशीष
आशीष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.