scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशसरकार ने युवाओं के सपने को भी कमाई का जरिया बना लिया है: प्रियंका गांधी

सरकार ने युवाओं के सपने को भी कमाई का जरिया बना लिया है: प्रियंका गांधी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने युवाओं के सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।

उन्होंने लखनऊ स्थित ‘कल्याण सिंह अतिविशिष्ट कैंसर संस्थान’ में परीक्षा संबंधी आवेदन पत्र पर 18 प्रतिशत की जीएसटी लगाए जाने संबंधी एक नोट का हवाला दिया।

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भाजपा युवाओं को नौकरी तो दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूलकर युवाओं के जख्मों पर नमक जरूर छिड़क रही है। ‘अग्निवीर’ समेत हर सरकारी नौकरी के फॉर्म पर जीएसटी वसूली जा रही है। फॉर्म भरने के बाद सरकार की विफलता से पेपर लीक हुआ, भ्रष्टाचार हुआ तो युवाओं के ये पैसे डूब जाते हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘माता-पिता अपना तन-पेट काटकर, पाई-पाई जोड़कर बच्चों को पढ़ाते हैं, तैयारी कराते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके सपनों को भी कमाई का जरिया बना लिया है।’’

भाषा हक

हक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments