नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) भारत आए जर्मनी के विदेश एवं सुरक्षा नीति सलाहकार जेन्स प्लॉटनर ने बुधवार को भारतीय वार्ताकारों के साथ वार्ता से पहले कहा कि विश्व को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के भू-राजनीतिक परिणामों को समझना चाहिये।
प्लॉटनर ने पत्रकारों से कहा कि जर्मनी यूक्रेन में तत्काल संघर्ष विराम देखना चाहता है और वह यूक्रेन में जारी संकट को लेकर अपने देश के विचारों को साझा करने के लिये भारत आए हैं।
प्लॉटनर ने कहा कि यदि दुनिया नहीं जागी तो रूसी आक्रमण के व्यापक, दीर्घकालिक परिणाम होंगे।
उन्होंने रूसी आक्रमण को अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनों का खुलेआम उल्लंघन करार दिया।
प्लॉटनर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से मुलाकात करने वाले हैं।
भाष जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.