scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअगले पांच वर्षों में गुरुग्राम के समृद्ध भविष्य की नींव रखी जाएगी: मंत्री राव नरबीर सिंह

अगले पांच वर्षों में गुरुग्राम के समृद्ध भविष्य की नींव रखी जाएगी: मंत्री राव नरबीर सिंह

Text Size:

गुरुग्राम, पांच जनवरी (भाषा) हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि बेहतर कनेक्टिविटी और सड़कों के मजबूत जाल के जरिए अगले पांच वर्षों में गुरुग्राम के समृद्ध भविष्य की नींव रखी जाएगी।

बादशाहपुर से विधायक सिंह (जो उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण, वन और वन्यजीव मंत्री हैं) ने कहा कि जिले में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए चल रहे प्रयासों के तहत गुरुग्राम-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से वाटिका चौक तक एक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, साथ ही वाटिका चौक से घाटा तक चार फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे, जिसकी अनुमानित लागत 800 करोड़ रुपये है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा कि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) वर्तमान में तैयार की जा रही है और जमीनी स्तर पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

मंत्री सेक्टर 49 स्थित वाटिका सिटी के दौरे के दौरान एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

सेक्टर 50 के क्लोज साउथ में सामुदायिक केंद्र की मांग को स्वीकार करते हुए सिंह ने कहा कि परियोजना पर काम अगले दो महीनों में शुरू हो जाएगा।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments