scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशबिलासपुर के एम्स में हुई पहली रोबोटिक घुटना प्रतिरोपण सर्जरी

बिलासपुर के एम्स में हुई पहली रोबोटिक घुटना प्रतिरोपण सर्जरी

Text Size:

बिलासपुर (हिप्र), 22 मई (भाषा) बिलासपुर का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रोबोटिक घुटना प्रतिरोपण सर्जरी सफलतापूर्वक करने वाला हिमाचल प्रदेश में पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान बन गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को एक बुजुर्ग महिला मरीज के घुटनों की सर्जरी की गई, जो वर्षों से गंभीर गठिया और घुटने की विकृति से पीड़ित थी। उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी।

रोबोटिक प्रौद्योगिकी की सूक्ष्मता और सटीकता का उपयोग करते हुए डाक्टरों की टीम ने न केवल विकृति को ठीक किया, बल्कि जोड़ (घुटने) की प्राकृतिक संरचना को भी बहाल किया

इस सर्जरी को अंजाम देने वाली टीम में डॉ. रंजीत चौधरी, डॉ. गौरव कुमार शर्मा, डॉ. अमित सलारिया और डॉ. देवेंद्र शामिल थे।

डॉ. चौधरी ने कहा, ‘‘ रोबोटिक घुटना प्रतिरोपण सेवाओं की शुरुआत ने एम्स (बिलासपुर) को विश्व स्तरीय ‘आर्थोपेडिक्स (हड्डी चिकित्सा)’ के मानचित्र पर ला खड़ा किया है। अब, हम रोबोटिक घुटना प्रतिरोपण जैसी उन्नत प्रक्रियाओं के साथ-साथ जटिल आघात, रीढ़ की हड्डी की सर्जरी और खेल चोटों की आधुनिक सर्जरी भी कर सकते हैं।’’

भाषा राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments