गुवाहाटी, 22 जनवरी (भाषा) जी-20 सम्मेलन के साथ-साथ यूथ-20 (वाई20) समूह की पहली बैठक आयोजित की जा रही है। यह बैठक असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी में छह से आठ फरवरी के बीच होगी। रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि पूरे भारत में पांच वाई20 थीम पर होने वाली विभिन्न बैठकों में यह पहली बैठक होगी और अंतिम यूथ-20 सम्मेलन अगस्त 2023 में होगा।
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ असम में तीन दिवसीय आयोजन में दुनियाभर के करीब 250 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। यह बैठक भविष्य के कार्यों के लिए पांच थीम- जलवायु परिवर्तन और आपदा से होने वाले खतरों में कमी, शांति स्थापना और मेलमिलाप, लोकतंत्र में युवा और स्वास्थ्य, कुशलता और खेल पर केंद्रित होगी।’’
जी-20 के तहत गठित आठ कार्य समूहों में वाई20 एक है। आमतौर पर पारंपरिक सम्मेलन से कुछ सप्ताह पहले युवा सम्मेलन होता है ताकि यह समझा जा सके कि युवा क्या सोचते हैं और उनके सुझाव को नीति प्रस्तावों में शामिल किया जा सके।
बयान के मुताबिक वाई20 में सहभागिता और समावेशी विचार विमर्श की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए राज्य के करीब 50 विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में संगोष्ठी, कार्यशाला, वाद-विवाद और परिचर्चा का आयोजन 19 जनवरी से ही उनके परिसरों में किया जा रहा है।
पीआईबी ने बताया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता सहित कुल 400 प्रतिभागी सात फरवरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में आयोजित मुख्य आयोजन में हिस्सा लेंगे।
भाषा धीरज प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.