scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशमेरे खिलाफ प्राथमिकी पुलिस के लिए समस्या बन जाएगी : सुधाकरन

मेरे खिलाफ प्राथमिकी पुलिस के लिए समस्या बन जाएगी : सुधाकरन

Text Size:

अलप्पुझा (केरल), 18 मई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता जी. सुधाकरन ने रविवार को कहा कि 1989 के अलप्पुझा लोकसभा सीट के चुनाव के दौरान मतपत्र को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के संबंध में दर्ज मामला ‘बाघ को उसकी पूंछ से पकड़ने’ जैसा होगा।

सुधाकरन के खिलाफ उनकी उस हालिया टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसमें दावा किया गया था कि 1989 में अलप्पुझा लोकसभा सीट के चुनाव के दौरान डाक मतपत्र खोले गए थे।

सुधाकरन ने कहा कि उनकी विवादास्पद टिप्पणी सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए कुछ नकारात्मक कहने की एक ‘‘भाषण रणनीति’’ थी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पुलिस को शायद ऐसी चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।’’

माकपा के वरिष्ठ नेता 14 मई को यहां एक एनजीओ यूनियन के कार्यक्रम में अपने भाषण के वीडियो का हवाला दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीलबंद मतपत्र जमा कराने वाले एनजीओ सदस्यों को यह नहीं समझना चाहिए कि ‘‘हमें पता नहीं चलेगा’’ कि उन्होंने किसे वोट दिया है।

समाचार चैनलों पर प्रसारित वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘‘हम उन्हें खोलेंगे, सत्यापित करेंगे और सही करेंगे। अगर ऐसा कहने के लिए मेरे खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाता है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।’’

वीडियो में सुधारकन को यह कहते हुए भी सुना गया कि 1989 में अलप्पुझा लोकसभा सीट के चुनाव के दौरान डाक मतपत्रों को खोला गया था और उनसे छेड़छाड़ की गई थी। लेकिन वीडियो से यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि डाक मतपत्रों को किसने खोला और उनसे छेड़छाड़ की।

एक दिन बाद सुधाकरन ने एक अन्य कार्यक्रम में स्पष्ट किया था कि उन्होंने जो पहले कहा था वह पूरी तरह सच नहीं था। माकपा नेता के मुताबिक उन्होंने अपनी ‘‘कल्पना’’ से उसमें कुछ अतिरिक्त बातें जोड़ दी थीं।

उनके स्पष्टीकरण के बावजूद पुलिस ने शुक्रवार को उनके खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

सुधाकरन ने कहा कि उनके विवादास्पद बयान को लेकर तीन दिन में ही उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments