scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशपहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार ने संगम में अस्थियां विसर्जित कीं

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम के परिवार ने संगम में अस्थियां विसर्जित कीं

Text Size:

प्रयागराज, तीन मई (भाषा) पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिवार ने शनिवार को यहां संगम में उनकी अस्थियां विसर्जित कीं और मांग की कि इस हत्याकांड में शामिल आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

अनुष्ठान के बाद द्विवेदी की पत्नी आशान्या ने अपनी मांग दोहराई कि सरकार उनके पति को शहीद का दर्जा दे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “सरकार की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जब तक आतंकवाद का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, तब तक हमें पहलगाम में जो कुछ हुआ उसके लिए न्याय नहीं मिलेगा।”

शुभम द्विवेदी के भाई सौरभ ने कहा, “हमारी सिर्फ दो मांग हैं। पहली, मेरे भाई को शहीद का दर्जा दिया जाए। दूसरी, इसमें शामिल आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिस तरह से मेरे भाई की हत्या की गई, सरकार को भी उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “कश्मीर में आतंकवाद की जड़ें गहरी हैं। इस समस्या को पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है।”

बृहस्पतिवार को आशान्या ने कहा कि वह नौकरी या मुआवजा नहीं मांग रहीं, बल्कि वह चाहती हैं कि कानपुर के निवासी उनके पति शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मुझे नौकरी या पैसा नहीं चाहिए – बस मेरे शुभम के लिए शहीद का दर्जा चाहिए। मैं इस दर्द को जीवन भर सहूंगी।”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों के एक समूह ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

भाषा राजेंद्र जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments