सहानपुर, 22 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के थाना सदर बाजार में एक नर्सिंग होम में एक प्रसूता की मौत हो जाने पर उसके परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
परिजनों का आरोप है कि महिला चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना सदर बाजार में एक नर्सिंग होम में 20 फरवरी को एक महिला को प्रसव के लिये भर्ती कराया गया था जहां ऑपरेशन के बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया लेकिन इसके बाद महिला के पेट में दर्द शुरू हो गया और उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना के विरोध में परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत किया।
शर्मा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यदि इस संबंध में कोई तहरीर मिलेगी तो पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी।
भाषा सं देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.