चंडीगढ़, पांच मई (भाषा) हरियाणा मंत्रिमंडल ने शहीद अग्निवीरों के परिजन को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने के प्रस्ताव को सोमवार को मंजूरी दे दी।
यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में यह निर्णय लिया गया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य सरकार रक्षा और अर्धसैनिक बलों के ‘शहीद’ के परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करती है और अब से (शहीद) अग्निवीर के परिवार को भी यही लाभ देने का फैसला किया गया है।
मंत्रिमंडल के एक अन्य फैसले में पुलिस भर्ती में अग्निवीरों के लिए आरक्षण कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है।
एक अन्य निर्णय में, मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के एक पात्र सदस्य को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी देने को मंजूरी दी।
मंत्रिमंडल ने राज्य में नयी गौशालाएं स्थापित करने के लिए खरीदी गई भूमि की बिक्री या उपहार के दस्तावेजों पर लगने वाले संपूर्ण स्टांप शुल्क को माफ करने को भी मंजूरी दे दी।
इससे पहले, 2019 में पंजीकृत गौशाला, ट्रस्ट या सोसायटी के पक्ष में निष्पादित भूमि के उपहार या खरीद के दस्तावेजों पर स्टांप शुल्क पांच प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री ने सात अगस्त 2024 को हरियाणा गौ सेवा आयोग (पंचकूला) के अनुरोध पर पंजीकृत गौशालाओं के लिए खरीदी गई भूमि के लिए स्टांप शुल्क माफ करने की घोषणा की थी।
भाषा राजकुमार पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.