scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमदेशझारखंड के सारंडा जंगल में घायल मिले हाथी को इलाज के लिए वनतारा ले जाया जाएगा

झारखंड के सारंडा जंगल में घायल मिले हाथी को इलाज के लिए वनतारा ले जाया जाएगा

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) झारखंड के सारंडा जंगलों में घायल अवस्था में मिले छह वर्षीय हाथी को गुजरात में वनतारा ले जाया जाएगा।

वन अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई और वन्य जीव देखभाल एवं पुनर्वास केंद्र वनतारा द्वारा भेजी गई विशेषज्ञ टीम की सहायता के बाद हाथी की हालत में सुधार हुआ है, जिसके बाद उसे वनतारा ले जाये जाने की घोषणा की गयी।

हाथी का एक पैर बुरी तरह से चोटिल था और वह जून के अंत से वन अधिकारियों की निगरानी में है।

एक बयान के अनुसार, राज्य वन विभाग के अनुरोध के बाद वनतारा से एक बचाव दल चिकित्सा में सहायता करने के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में सारंडा पहुंचा था।

टीम हाथी को गुजरात ले जाने की व्यवस्था कर रही है।

हाथी को गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा में विशेष पशु चिकित्सा उपचार और पुनर्वास केंद्र में रखा जाएगा।

बयान में बताया गया कि इस अभियान का प्रबंधन झारखंड और ओडिशा के वन विभागों द्वारा किया गया।

हजारों एकड़ में फैले वनतारा में आधुनिक पशु चिकित्सा अस्पताल, ‘हाइड्रोथेरेपी पूल’, हाथी देखभाल इकाइयां और प्राकृतिक आवास जैसे बाड़े हैं।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments