scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशश्रमिक संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल का विशाखापट्टनम में दिखा असर

श्रमिक संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल का विशाखापट्टनम में दिखा असर

Text Size:

विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश), 28 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण संबंधी केन्द्र के कदम के खिलाफ श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में विशाखापट्टनम में सोमवार को सैकड़ों श्रमिकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान विशाखापट्टनम स्टील संयंत्र (वीएसपी) आंदोलन का केन्द्र रहा।

संयुक्त कार्रवाई समिति के तत्वावधान में श्रमिकों ने वीएसपी के मुख्य द्वार के बाहर धरना प्रदर्शन किया और इस्पात संयंत्र के रणनीतिक विनिवेश के केन्द्र के प्रयास के खिलाफ नारेबाजी की।

उन्होंने इस्पात संयंत्र के मुद्दे पर संसद में केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा दिए गए बयानों की निंदा की और कहा कि वे पूरी तरह से भ्रामक थे। उन्होंने केन्द्र की योजनाओं को लागू ना होने देने का संकल्प किया और कहा कि उनकी लड़ाई अंत तक जारी रहेगी।

अखिल भारतीय मजदूर संघ कांग्रेस (एआईटीयूसी), केन्द्रीय ट्रेड यूनियन (सीटीयू) और अन्य श्रमिक संगठनों ने विशाखापट्टनम में मद्दिलापालेम जंक्शन पर रास्ता जाम किया, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर यातायात प्रभावित हुआ। इसके बाद पुलिस ने कुछ प्रदर्शनिकारियों को हिरासत में लिया और यातायात बहाल किया।

भाषा निहारिका शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments