scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशव्यापारी के 13 लाख रुपये और कार लेकर भागा चालक, कुछ घंटे बाद गिरफ्तार

व्यापारी के 13 लाख रुपये और कार लेकर भागा चालक, कुछ घंटे बाद गिरफ्तार

Text Size:

मुजफ्फरनगर, छह अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने दिल्ली के एक कोयला व्यापारी की 13.65 लाख रुपये नकदी और कार लेकर फरार हुए एक चालक को बुधवार को वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी की गई नकदी और वाहन भी बरामद कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई, जब व्यापारी आयुष जैन कोतवाली थाना क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका था।

सूत्रों के मुताबिक, जैन का चालक परमेश्वर यादव मौके का फायदा उठाकर 13.65 लाख रुपये नकदी और कार लेकर भाग गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने बताया कि जैन की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-316 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई।

यादव के अनुसार, आरोपी चालक को खतौली के सुफेदा रोड अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर उसके पास से कार और चोरी की पूरी रकम बरामद कर ली गई।

भाषा

सं. सलीम नरेश पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments