scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशआकांक्षी जिला कार्यक्रम का सपना कम समय में ही साकार हो गया : वित्त मंत्री

आकांक्षी जिला कार्यक्रम का सपना कम समय में ही साकार हो गया : वित्त मंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि 95 प्रतिशत आकांक्षी जिलों ने स्वास्थ्य, पोषण, वित्तीय समावेशन एवं बुनियादी ढांचा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में अहम प्रगति की है।

वित्त मंत्री ने 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि देश के अत्यंत दुर्गम और पिछड़े जिलों के निवासियों के जीवन की गुणवता में सुधार करने का सपना या महत्वांकाक्षी जिला कार्यक्रम बहुत कम समय में ही साकार हो गया है। उन्होने कहा कि इन 112 जिलों के 95 प्रतिशत में स्वास्थ्य, पोषण, वित्तीय स्थिति और आधारभूत ढांचा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में काफी प्रगति आयी है तथा वे राज्यों के औसत मूल्य को भी पार कर गए हैं।

उन्होंने हालांकि कहा कि इन जिलों के कुछ हिस्से अब भी पिछड़े हुए हैं और 2022-23 में, इस कार्यक्रम के तहत इन जिलों के ऐसे ही क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा।

भाषा

अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments