बाराबंकी (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) बाराबंकी जिले के रामनगर स्थित महाभारत कालीन शिव मंदिर ‘महादेवा’ में मंगलवार को श्रद्धा का खास रूप देखने को मिला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने महादेवा में पूजन-अर्चन एवं जलाभिषेक के लिए आए शिव भक्तों और कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की।
मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र कुमार अवस्थी ने इस पहल की सराहना की है।
महाभारत काल से जुड़े इस तीर्थ स्थल पर कई लाख श्रद्धालु नंगे पांव कांवड़ यात्रा करके पहुंचते हैं और शिव जी का जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना करते हैं।
लोटे में जल, बेलपत्र और पुष्प समेत पूजन सामग्री लेकर पहुंचने वाले ये श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ का जयकारा लगाते हुए पूरे वातावरण को भक्तिमय बना देते हैं।
आज मंगलवार को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे।
भाषा सं सलीम राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.