scorecardresearch
Saturday, 8 November, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री पद की गरिमा ‘कट्टा’ जैसे शब्दों के प्रयोग से गिर रही है: प्रियंका गांधी

प्रधानमंत्री पद की गरिमा ‘कट्टा’ जैसे शब्दों के प्रयोग से गिर रही है: प्रियंका गांधी

Text Size:

किशनगंज (बिहार), आठ नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘कट्टा’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर अपने पद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं।

बिहार के कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस आज वही लड़ाई लड़ रही है जो कभी महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ लड़ी थी।

उन्होंने कहा, “एक तरफ प्रधानमंत्री ‘वंदे मातरम’ का गुणगान करते हैं, जो अहिंसा और एकता का प्रतीक है, और दूसरी तरफ ‘कट्टा’ (देसी पिस्तौल) जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। क्या यह उनके पद की गरिमा के अनुरूप है?”

कांग्रेस महासचिव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है और उसने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को “अपने दो कॉरपोरेट मित्रों” को सौंप दिया है।

प्रियंका गांधी ने कहा, “भाजपा को लगता है कि वह महिलाओं को 10,000 रुपए देकर उनका वोट खरीद लेगी। लेकिन बिहार की महिलाएं अब जागरूक हैं और अपना निर्णय सोच-समझकर लेंगी।”

उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाता इस बार ऐसे शासन को चुनेंगे जो जनता के हितों और संवेदनाओं का सम्मान करे।

भाषा कैलाश

प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments