नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा बुधवार को 2022-23 विपणन मौसम के लिए सभी अधिदेशित खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दिए जाने को देश के करोड़ों किसानों को सशक्त करने वाला फैसला करार दिया।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘देश सेवा में समर्पित अपने किसान भाई-बहनों के हित में आज सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है। कैबिनेट का यह निर्णय देश के करोड़ों किसानों को सशक्त करने वाला है।’’
ज्ञात हो कि सरकार ने फसल वर्ष 2022-23 के लिए खरीफ फसलों के एमएसपी में 4-9 प्रतिशत की वृद्धि की है, जहां धान का एमएसपी 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
सीसीईए ने फसल वर्ष 2022-23 के लिए सभी तयशुदा 14 खरीफ (गर्मी) फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.