scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशकर्नाटक में बोर्ड और निगमों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों पर फैसला 16 जुलाई को होगा

कर्नाटक में बोर्ड और निगमों में रिक्त पदों पर नियुक्तियों पर फैसला 16 जुलाई को होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शुक्रवार को घोषणा की कि राज्य के विभिन्न बोर्ड और निगमों के शेष सदस्यों की नियुक्ति पर अंतिम निर्णय 16 जुलाई को बेंगलुरु में लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला नामों को अंतिम रूप देने से पहले विस्तृत चर्चा के लिए 16 जुलाई को राज्य का दौरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि सुरजेवाला के साथ बृहस्पतिवार को पहले दौर की चर्चा सार्थक रही। उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार भी बैठक में मौजूद थे।

राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होने से पहले सिद्धरमैया ने कहा, ‘सुरजेवाला 16 जुलाई को बेंगलुरु जाएंगे, इसके बाद हम सूची को अंतिम रूप देंगे।’

राज्य के विभिन्न बोर्ड और निगमों में अधिकांश शीर्ष पदों पर मुख्यतः विधायकों को नियुक्त किया जाता है, हालांकि विभिन्न स्तरों पर पद खाली हैं और जारी भर्ती अभियानों के माध्यम से उन्हें भरा जा रहा है।

कर्नाटक सरकार ने एक जून, 2023 से 26 जनवरी, 2024 के बीच 42 विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को बोर्ड व निगमों के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था। इन पदों पर नियुक्त व्यक्तियों को कैबिनेट रैंक और संबंधित लाभ प्रदान किए गए हैं।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments