scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमदेशझारखंड के दुमका में 17 साल की लड़की का सिर कटा शव मिला

झारखंड के दुमका में 17 साल की लड़की का सिर कटा शव मिला

Text Size:

रांची, सात नवंबर (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में 17 साल की लड़की का सिर कटा शव मिला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृत लड़की सरियाहाट थाना क्षेत्र के दिघी गांव की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को लड़की का सिर धड़ से थोड़ी दूरी पर पाया गया।

सरियाहाट पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कहा, ‘हमारी प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह एक सुनियोजित हत्या प्रतीत होती है। हो सकता है कि इस वारदात को उन लोगों द्वारा अंजाम दिया गया हो जो पीड़िता के बहुत करीबी थे। पोस्टमार्टम कराया गया है।’

उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता ने चार नवंबर को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और दो युवकों पर अपनी बेटी को कथित तौर पर भगाने का आरोप लगाया था।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments