नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के चक्रवात में तब्दील होने और 26 मई की आधी रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच टकराने की संभावना है।
विभाग ने बताया कि चक्रवात के प्रभाव में पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी वर्षा होगी।
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के दक्षिणी तटीय जिलों और उत्तर 24 परगना जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया। विभाग ने 26 मई को 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे और 27 मई को 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है, साथ ही दोनों दिन एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी चेतावनी दी गई।
मौसम विभाग ने कोलकाता, हावड़ा और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें 26 मई को 80 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटे और 27 मई को 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी गई है, साथ ही दोनों दिन एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि सागर द्वीप से लगभग 660 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में बंगाल की खाड़ी के मध्य में स्थित दबाव का क्षेत्र 25 मई की सुबह तक एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है।
मौसम विभाग ने 25 मई को पूर्वी मेदिनीपुर में भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसी दिन तटीय जिले में स्थित तामलुक और कांथी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होने हैं।
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर दिशा की ओर बढ़ते हुए, यह दबाव का क्षेत्र 25 मई की शाम तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। आईएमडी ने कहा कि गंभीर चक्रवाती तूफान के 26 मई आधी रात के करीब सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की काफी संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा कि इसके प्रभाव के चलते 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग ने कहा कि 26 और 27 मई को पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व बर्धमान और नादिया जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तर में समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.