ईटानगर, 26 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने बुधवार को राज्य के लोगों से ‘बंद की संस्कृति’ को छोड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे आम लोगों, गरीबों, दैनिक वेतन भोगियों, गृहिणियों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
राज्यपाल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां इंदिरा गांधी पार्क में राष्ट्रीय तिरंगा फहराते हुए कहा कि संगठनों द्वारा बार-बार किए जाने वाले बंद में अधिकांश अनुचित होते हैं और इससे आम लोगों को बहुत परेशानी होती है।
उन्होंने कहा, “ज्यादातर बंद दुर्भाग्य से हिंसक हो जाते हैं और हमारी जनता के पैसे से खरीदी गई करोड़ों रुपये की सार्वजनिक संपत्ति नष्ट हो जाती है। हमारे प्रशासन ने अब इन बंद का मजबूती से सामना करने का संकल्प लिया है और किसी भी गैरकानूनी गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।”
असम के साथ दशकों पुराने अंतरराज्यीय सीमा विवाद पर मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार लंबे समय से लंबित मुद्दे को सुलझाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के मार्गदर्शन में, दोनों राज्य ईमानदारी से स्थायी समाधान के लिए काम कर रहे हैं। 24 जनवरी को मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की और सीमा मुद्दे के हल के लिए वार्ता सही दिशा में आगे बढ़ रही है।”
भाषा जोहेब वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.