scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशआतंकवादी हमले के दोषियों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

आतंकवादी हमले के दोषियों को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

Text Size:

श्रीनगर, 22 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को खत्म करने के लिए अभियान शुरू किया है और दोषियों को उनके जघन्य कृत्य की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

सिन्हा ने ‘एक्स’ पर कहा, “आतंकवादियों के खात्मे के लिए आतंकवाद रोधी अभियान शुरू किया गया है। पूरा देश में आक्रोश है और हमारे सुरक्षा बलों का खून खौल रहा है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पहलगाम हमले के दोषियों को उनके जघन्य कृत्य की बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

अधिकारियों ने कहा कि हमलावरों की तलाश के लिए सुरक्षा बल बैसरन इलाके में फैल गए हैं।

पहलगाम शहर से लगभग छह किलोमीटर दूर बैसरन घने देवदार के जंगलों और पहाड़ों से घिरा एक विशाल घास का मैदान है और पर्यटकों व ‘ट्रेकर्स’ के बीच पसंदीदा स्थल है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments