मंगलुरु, तीन मई (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने दक्षिण कन्नड़ के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि सुहास शेट्टी हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
कुख्यात बदमाश एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता शेट्टी की बृहस्पतिवार देर शाम मंगलुरु शहर के बाजपे पुलिस थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों के एक समूह ने धारदार हथियार हत्या कर दी थी। शेट्टी, सूरतकल में जुलाई 2022 के फाजिल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था।
इस घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निशाने पर आये राज्य के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर हत्याकांड की जांच और क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए शनिवार को मंगलुरु पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
उन्होंने दावा किया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
डॉ. परमेश्वर ने क्षेत्र के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘सुहास शेट्टी हत्याकांड के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और इस हत्याकांड में चाहे जो भी शामिल हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकेगा।’’
परमेश्वर ने कहा कि मंगलुरु पहले अक्सर सांप्रदायिक तनाव समेत अनेक गलत कारणों से खबरों में रहता था लेकिन यहां कुछ समय से शांतिपूर्ण माहौल रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं ने दक्षिण कन्नड़ जिले को झकझोर दिया है।
मंत्री ने कहा कि हम इस स्थिति को जारी नहीं रहने देंगे और दोषियों को तलाश कर कठोर दंड दिया जायेगा।
राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार सरकार के तौर पर शांति, कानून और व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम इसका पूरी तरह निर्वहन कर रहे हैं।’’
इससे पहले, सुहास शेट्टी हत्याकांड के बाद विश्व हिंदू परिषद् के आह्वान पर शुक्रवार को दक्षिण कन्नड़ जिला लगभग पूरी तरह बंद रहा और प्रशासन द्वारा लागू निषेधाज्ञा के बीच सड़कों पर कोई वाहन भी नहीं दिखे। इस दौरान कुछ इलाकों से सुबह बसों एवं वाहनों पर पथराव तथा कई स्थानों पर दूसरे समुदाय के लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आईं लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष विजयेंद्र ने शुक्रवार को सुहास शेट्टी के परिजनों को पार्टी की ओर से 25 लाख की सहायता देने की घोषणा की और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर हत्या की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) जांच की मांग की।
विजयेंद्र ने दावा किया कि शेट्टी की जान को खतरा होने की सूचना के बावजूद सुरक्षा प्रदान नहीं की गई और उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की तथा राज्य के गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।
भाजपा नेता ने संवाददाताओं से सवाल करते हुए कहा, ‘‘प्रदेश के गृहमंत्री कहां हैं, वह तो प्रदेश के गृहमंत्री बनने के काबिल ही नहीं हैं। जिस प्रकार एक के बाद एक हिंदू कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हो रही है। उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश के गृहमंत्री को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हाल में पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का बयान सभी ने देखा है और उनके उसी बयान के बाद राष्ट्र विरोधी ताकतों को इस तरह का संबल मिला कि उन्होंने बेरहमी से सुहास की सरेआम हत्या कर दी।’’
भाषा, इन्दु खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.