scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए : योगी

मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निर्माण समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए : योगी

Text Size:

बलरामपुर, नौ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले के दो दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार को निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह विश्वविद्यालय मां पाटेश्वरी के नाम पर बनाया जा रहा है, लिहाजा इसके निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए इसे समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

एक बयान के मुताबिक, योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने इसे जल्द शुरू करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उपग्रह केंद्र का भी जायजा लिया।

बयान के अनुसार, योगी ने यहां कलेक्टरेट सभागार में एक समीक्षा बैठक की, जिसमें विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

बयान में कहा गया है, ”मुख्यमंत्री ने बलरामपुर को बाढ़ के प्रति संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए राप्ती नदी के तटीकरण का सुझाव दिया, ताकि भविष्य में इस समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके।”

समीक्षा बैठक में कैबिनेट/प्रभारी मंत्री राकेश सचान, बलरामपुर सदर के विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला के विधायक राम प्रताप वर्मा, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह ‘मंजू सिंह’, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

भाषा

जफर पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments