scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशअमृत वाटिका का निर्माण ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार करेगा: मोदी

अमृत वाटिका का निर्माण ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार करेगा: मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान देश में एकता और अखंडता की भावना को और सशक्त करेगा तथा इससे जिस अमृत वाटिका का निर्माण होगा, वह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार करेगी।

इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में आज इस अभियान के तहत ‘अमृत कलश यात्रा’ की शुरुआत की।

इस सिलसिले में शाह की ओर से सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर किए एक पोस्ट के जवाब में मोदी ने कहा, ‘बहुत-बहुत शुभकामनाएं! ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान हमारी एकता और अखंडता की भावना को और सशक्त करने वाला है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि इसके तहत देशभर से जमा की गई मिट्टी से एक ऐसी अमृत वाटिका का निर्माण होगा, जो ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार करेगी।’

प्रधानमंत्री ने लोगों से इस ‘अमृत कलश यात्रा’ में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।

उन्होंने इस अभियान को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार की ओर से जारी एक गीत पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त की और कहा यह हर भारतीय के दिल में गहराई से गूंजता है और देश के लिए बलिदान देने वालों की याद भी दिलाता है।

उन्होंने कहा, ‘आइए, हम सब मिलकर इस आंदोलन को सफल बनाएं, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करे।’

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित ‘अमृत महोत्सव’ के तहत केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया है।

इसके तहत, उसने अपने आधिकारिक सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर इसका गीत जारी किया।

इस अभियान के अंतर्गत हर घर, वार्ड और गांव से 7,500 कलशों में मिट्टी या धान इकट्ठा किया जाएगा, ये कलश 28 से 30 अक्‍टूबर को नयी दिल्‍ली पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री दिल्‍ली में अमृत वाटिका में इन अमृत कलशों की मिट्टी को रोपित करेंगे।

भाषा ब्रजेन्द्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments